बाजार में जबरदस्त गिरावट, 36,500 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

मंगलवार को बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी, जिससे सेंसेक्स 36,500 और निफ्टी 11,850 के नीचे बंद हुआ।

सऊदी अरब के तेल आपूर्ति क्षेत्रों के करीब तनाव के बाद शुरू हुई बिकवाली के कारण बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी आयी। इसके साथ ही निफ्टी और बैंक निफ्टी ने 2019 में अर्जित की अपनी सारी बढ़त गँवा दी है। आज सभी क्षेत्रों के शेयर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, जिनमें सर्वाधिक गिरावट ऑटो, बैंक, धातु, ऊर्जा, इन्फ्रा, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा में आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,123.31 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह हल्की वृद्धि के साथ 37,169.46 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 36,419.09 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 642.22 अंकों या 1.73% की कमजोरी के साथ 36,481.09 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,033.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,000.10 पर खुल कर 185.90 अंक या 1.69% की कमजोरी के साथ 10,817.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,796.50 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 06 शेयरों में मजबूती और 44 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 03 शेयरों में बढ़ोतरी और 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.84%, एशियन पेंट्स में 0.59% और इन्फोसिस में 0.44% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 6.19%, टाटा मोटर्स में 5.13%, ऐक्सिस बैंक में 4.62%, टाटा स्टील में 4.62%, मारुति सुजुकी में 4.39% और एसबीआई में 3.78% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 857 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,668 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 147 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी भारी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.77% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.84% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.96% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 2.17% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)