बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) अपने नये सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ऊपर चढ़ते हुए 41163.79 तक पहुँच गया।

यह इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने आज के कारोबार में ऊपर की ओर 12158.80 का स्तर छू लिया, जो इसका भी नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। भारतीय शेयर बाजार आज सुबह तेजी के साथ खुले और दोपहर बाद कुछ मिनटों को छोड़ दें, तो दिन भर हरे निशान में ही बने रहे। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार की मजबूती बढ़ने की वजह से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने नये सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद होने में भी सफल रहे।
बीएसई सेंसेक्स बुधवार के बंद स्तर 41,020.61 अंकों के मुकाबले आज सुबह लगभग 141 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 41,161.54 पर खुला। हालाँकि आज यह नीचे की ओर 40996.08 तक जरूर गया, लेकिन आखिरकार 109.56 अंकों या 0.27% की मजबूती के साथ 41,130.17 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी बुधवार के 12,100.70 के बंद स्तर की तुलना में हल्की मजबूती के साथ 12,132.10 पर खुला। आज के कारोबार में यह नीचे की ओर 12099.95 गया और अंत में 50.45 अंकों या 0.42% की बढ़ोतरी के साथ 12,151.15 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में कमजोरी रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में दूरसंचार, धातु और रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गयी। दूसरी ओर ऑटो क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 2.68%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 2.68%, यस बैंक (Yes Bank) में 2.64% और टाटा स्टील (Tata Steel) में 2.53% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 2.13% और एचडीएफसी (HDFC) में 1.13% की गिरावट रही।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,257 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,226 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 197 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
आज भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी मजबूती देखी गयी। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.97% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.45% की तेजी रही। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2019)