सेंसेक्स (Sensex) 409 अंक उछला, निफ्टी (Nifty) 108 अंक बढ़ा

बुधवार को आयी मुनाफावसूली के बाद गुरुवार को फिर से भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।

ध्यान रहे कि बुधवार से पहले लगातार पाँच कारोबारी सत्रों तक भारतीय बाजार में तेजी देखी गयी थी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने बुधवार के बंद स्तर 36,329.01 के मुकाबले आज गुरुवार को बढ़ोतरी के साथ 36,450.69 पर खुला। आज यह दिन भर हरे निशान में रहा और दिन बीतने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स 408.68 अंकों या 1.12% की तेजी के साथ 36,737.69 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) बुधवार के बंद स्तर 10,705.75 की तुलना में गुरुवार को 107.70 अंकों या 1.01% की बढ़ोतरी के साथ 10,813.45 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से गुरुवार को 35 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 15 शेयर नुकसान के साथ।
निफ्टी के शेयरों में आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 6.58%, एचडीएफसी (HDFC) में 4.26% और एसबीआई (SBI) में 4.14% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर इन्फ्राटेल (Infratel) में 1.94% और कोल इंडिया (Coal India) में 1.54% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2020)