भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 39,000 के नीचे हुआ बंद

दो दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।

नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 39,302.85 के मुकाबले गिरावट के साथ 39,120.64 पर खुला और दिन भर इसकी यह कमजोरी बरकरार रही। सेंसेक्स गुरुवार के कारोबार के आखिरी घंटे में नीचे की ओर 38,926.34 तक फिसल गया और आखिरकार 323.00 अंकों या 0.82% की गिरावट के साथ 38,979.85 पर बंद हुआ।
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के केवल चार शेयरों में बढ़त देखी गयी। इसके 25 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि ओएनजीसी (ONGC) का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। गुरुवार को एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.36%, इन्फोसिस (Infosys) में 0.96% और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में 0.44% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 2.23%, पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.07% और लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 1.70% की गिरावट देखी गयी।
गुरुवार को बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.53% की कमजोरी रही।
क्षेत्रों की बात करें तो गुरुवार के कारोबार में बीएसई रियल्टी (BSE Realty) सूचकांक में 1.87%, बीएसई मेटल (BSE Metal) सूचकांक में 1.27% और बीएसई बैंकेक्स (BSE Bankex) सूचकांक में 1.18% की गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर बीएसई हेल्थकेयर (BSE Healthcare) सूचकांक में 0.46% की मजबूती रही।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 88.45 अंकों या 0.74% की कमजोरी के साथ 11,516.10 पर बंद हुआ। बुधवार को यह 11,604.55 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2020)