मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (16 अप्रैल) को गैप डाउन शुरुआत के बाद निफ्टी लगातार तीसरे दिन नकारात्मक दायरे में रहा। सूचकांक 125 अंकों के नुकसान के साथ 22148 के स्तर पर बंद हुआ।
अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। ऑयल ऐंड गैस, फार्मा और एफएमसीजी क्षेत्रों में खरीदारी आयी। ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ने से बाजार भावनाओं में खटास आयी है, जिससे क्रूड के दाम में बढ़ोतरी हुई है। चीन की तरफ से आये मिलेजुले आर्थिक आँकड़ों से भावनाएँ और भी नरम हुई हैं। इसलिए वैश्विक बाजार में कमजोरी जारी रहेगी।
घरेलू स्तर पर भारतीय बाजार बुधवार (17 अप्रैल) को राम नवमी के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे। कमजोर वैश्विक संकेत और पिछले दो दिनों में विदेशी निवेशकों द्वारा 1129 करोड़ रुपये की बिकवाली से घरेलू बाजार आहत हुए हैं। हमारा मानना है कि ईरान-इजरायल विवाद का निपटारा होने तक निकट समय में बाजार में अस्थिरता जारी रहेगी। अनिश्चतता के माहौल को देखते हुए अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल का आज होने वाला भाषण अहम होगा।
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)