
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार को मानक सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी 346 अंक, जबकि सेंसेक्स में 1281 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। क्षेत्रों में, रक्षा सूचकांक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, इसमें 4.10% की तेजी आयी, जबकि आईटी सूचकांक में सबसे ज्यादा तकरीबन 2.5% का नुकसान दर्ज किया गया।
तकनीकी नजरिये से बाजार ने नरम शुरुआत की, मगर पूरे कारोबारी सत्र के दौरान ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव निरंतर बना रहा। दैनिक चार्ट ने मंदी की कैंडल बनायी है, जो संभावित अस्थायी कमजोरी का इशारा कर रही है। हालाँकि छोटी अवधि में बाजार का परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है।
कारोबारियों के लिए 24,500 और 24,450 के स्तर मुख्य समर्थन क्षेत्र हैं। बाजार अगर इन स्तरों के ऊपर कारोबार कर सकता है, तो ये 24,700 से 24,800 के स्तर का रीटेस्ट कर सकता है। इसके विपरीत, अगर ये 24,400 के नीचे फिसला, तो अपट्रेंड कमजोर हो जायेगा। ऐसी स्थिति में कारोबारी लॉन्ग पोजीशन से निकलने का विचार कर सकते हैं।
मंगलवार को निफ्टी 24,700 के ऊपर टिकने और बंद होने में असफल रहा, जिससे कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। दिन के लिए, 24,400 के स्तर पर बंद भाव के आधार पर स्टॉपलॉस के साथ 24,450 और 24,500 के स्तरों के बीच खरीदारी की रणनीति होनी चाहिए। वहीं, 24,800 और 24900 के स्तरों के बीच बिकवाली की सलाह रहेगी, जिसके लिए 25,000 के स्तर पर स्टॉपलॉस रखें।
बैंक निफ्टी के लिए, हमें 54,700 और 54,500 के बीच कुछ खरीदारी का रुझान देखने को मिल सकता है। 54500 के ऊपर का बंद नकारात्मक हो सकता है।
(शेयर मंथन, 14 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)