पावरिका (Powerica) ने किया आईपीओ (IPO) लाने के लिए आवेदन

विद्युत समाधान प्रदाता पावरिका (Powerica) ने आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है।

आईपीओ में 76,00,000 शेयर से अधिक शेयरों की बिक्री की जायेगी। पावरिका ने कहा है कि शेयर के सूचीबद्ध होने से कंपनी का ब्रांड नाम बेहतर होगा और साथ ही मौजूदा शेयरधारकों को तरलता मिलेगी।
पावरिका के आईपीओ में प्रमोटर ग्रुप कंपनियों और दो कर्मचारियों द्वारा 76,18,427 जारी किये जायेंगे। प्रमोटर नरेश चंदर ओबेरॉय, खरातीराम खड़क पुरी और भरत नरेश ओबेरॉय 58,03,229 शेयर बेचेंगे। कंपनी द्वारा दाखिल किये गये आवेदन के मुताबिक आईपीओ में योग्य कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित भी होंगे।
पावरिका डीजल जनरेटर सेटों की शुरू से अंत तक की पावर सॉल्यूशन प्रदाता और कमिंस इंडिया के लिए एक मूल उपकरण निर्माता है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)