7.5% डिस्काउंट के साथ सूचीबद्ध हुआ एमएसटीसी (MSTC) का शेयर

सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी (MSTC) का शेयर आज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर यह आईपीओ (IPO) इश्यू भाव के निचले स्तर (120 रुपये) की तुलना में 7.5% गिरावट के साथ 111.00 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालाँकि कमजोर शुरुआत के बाद इसमें वृद्धि हुई और यह बीएसई पर 116.55 रुपये तक चढ़ा। बीएसई पर करीब साढ़े 12 बजे यह इश्यू भाव के मुकाबले 5.55 रुपये या 5.00% की बढ़ोतरी के साथ 116.55 रुपये पर ही है।
बता दें कि एमएसटीसी के 226 करोड़ रुपये के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन बुधवार 20 मार्च तक 1.46 गुना आवेदन मिले थे। कंपनी के इश्यू 1.76 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.58 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये थे। एमएसटीसी का आईपीओ 13 मार्च को खुला था, जिसमें इसे 15 मार्च (जो पहले इश्यू का अंतिम दिन था) तक 1.12 गुना या 1.98 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। उस समय आईपीओ में शेयरों के लिए 121-128 रुपये का प्राइस बैंड (कीमत का दायरा) रखा गया था।
मगर फिर एमएसटीसी ने आईपीओ की अवधि बढ़ाने और प्राइस बैंड घटाने का निर्णय लिया, ताकि अधिक निवेशकों का रुझान इश्यू की तरफ बढ़े और आवेदनों में इजाफा हो। कंपनी ने आईपीओ की अवधि बढ़ा कर 20 मार्च तक करने के साथ ही प्राइस बैंड घटा कर 120-128 रुपये कर दिया, जिससे कंपनी को आईपीओ में प्राप्त आवेदन 1.12 गुना से बढ़ कर 1.46 गुना हो गये हैं।
एमएसटीसी का संचालन इस्पात मंत्रालय द्वारा किया जाता है। एमएसटीसी विविध उद्योग खंडों में ई-कॉमर्स से संबंधित सेवाएँ देती है। यह थोक कच्चे माल के व्यापार की भी एक प्रमुख कंपनी है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)