16.7% प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ नियोजेन केमिकल्स (Neogen Chemicals) का शेयर

27 साल पुरानी ब्रोमीन-आधारित और लिथियम-आधारित विशेष रसायन निर्माता नियोजेन केमिकल्स (Neogen Chemicals) का शेयर आज बाजार में सूचीबद्ध हुआ है।

आईपीओ (IPO) इश्यू के 215 रुपये के मुकाबले बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 16.7% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 251 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 263.55 रुपये रहा है। करीब पौने 12 बजे नियोजेन केमिकल्स का शेयर आईपीओ इश्यू के भाव की तुलना में 48.55 रुपये या 22.58% की जोरदार तेजी के साथ 263.55 रुपये पर ही चल रहा है।
गौरतलब है कि 24 से 26 अप्रैल तक खुले नियोजेन केमिकल्स के आईपीओ को 41 गुना से अधिक आवेदन भेजे गये। अंतिम दिन तक इश्यू को 43.29 लाख शेयरों के मुकाबले 17.82 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये थे। 132.35 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू के लिए नियोजेन केमिकल्स को फरवरी में ही बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी थी।
इश्यू में योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के मुकाबले 30.49 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की तरफ से 113.88 गुना आवेदन भेजे गये। वहीं खुदरा निवेशकों ने भी 16.06 गुना शेयरों के लिए आवेदन किया था।
नियोजेन केमिकल्स के आईपीओ में 70 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही कंपनी के प्रमोटर ने ऑफर-फॉर-सेल के जरिये 29 लाख शेयर बेचने का ऐलान किया था। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)