5% गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स (City Pulse Multiplex) का शेयर

सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स (City Pulse Multiplex) का शेयर आईपीओ (IPO) भाव के मुकाबले बीएसई (BSE) पर 5% गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ है।

कंपनी के शेयर ने बीएसई एसएमई (BSE SME) पर आईपीओ (IPO) इश्यू के 30 रुपये के भाव के मुकाबले 28.50 रुपये पर शुरुआत की। हालाँकि इसके बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हुई है। करीब पौने 12 बजे बीएसई पर सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स का शेयर आईपीओ इश्यू भाव के मुकाबले 0.50 रुपये या 1.67% की कमजोरी के साथ 29.50 रुपये पर चल रहा है।
देश में मल्टीप्लेक्स / मिनीप्लेक्स श्रृंखला की स्थापना, प्रबंधन और संचालन कंपनी सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स ने आईपीओ में 10 रुपये के मूल कीमत वाले 13,28 शेयरों को 20 रुपये के प्रीमियम के साथ 30 रुपये के भाव पर बेचने की पेशकश की थी। कंपनी का 3.98 करोड़ रुपये का आईपीओ इश्यू 27 जून को खुल कर 03 जुलाई को बंद हुआ, जिसमें लॉट का आकार 4,000 शेयर रखा गया था।
सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स की योजना नये मिनीप्लेक्स/मल्टीप्लेक्स बनाने, सामान्य कारोबारी उद्देश्य और आईपीओ के खर्चे वहन करने की है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)