
आज मिसक्विता इंजीनियरिंग (Misquita Engineering) का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो गया है।
बीएसई एसएमई (BSE SME) पर कंपनी के शेयर ने 27.85 रुपये पर शुरुआत की, जो इसके आईपीओ (IPO) भाव (27 रुपये) के मुकाबले 0.85 रुपये या 3.14% अधिक है। करीब 11.20 बजे भी यह आईपीओ भाव के मुकाबले 2.20 रुपये या 8.15% की बढ़ोतरी के साथ 29.20 रुपये है।
बता दें कि मिसक्विता इंजीनियरिंग का एसएमई आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक के लिए खुला था, जिसमें 7.16 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गये, जिससे कंपनी 1.93 करोड़ रुपये जुटाती। इनमें 4.44 लाख नये शेयरों के साथ ही 2.72 लाख शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिये बेचे गये। आईपीओ में न्यूनतम 4,000 शेयरों के लिए आवेदन करना था।
आईपीओ के बाद प्रमोटरों की मिसक्विता इंजीनियरिंग में हिस्सेदारी 100% से घट कर 73.42% रह गयी है। 1998 में शुरू हुई मिसक्विता इंजीनियरिंग फ्रंट-लोडिंग वाशर की निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)