20% के ऊपरी सर्किट पर पहुँचा एमएसटीसी (MSTC) का शेयर

सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी (MSTC) का शेयर 20% का ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

एमएसटीसीसी ने ई-ऑक्शन सेवाओं के लिए बर्न स्टैंडर्ड (Burn Standard) के साथ करार किया है। चल संपत्ति और अचल संपत्ति की बिक्री के लिए किया गया यह करार जब तक कि किसी एक पक्ष द्वारा तीन महीने का नोटिस देकर समाप्त नहीं किया जाता 31 मार्च 2021 तक वैध रहेगा। इसी खबर से एमएसटीसी के शेयर में जोरदार मजबूती आयी है।
बीएसई में एमएसटीसी का शेयर 123.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 125.45 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 147.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर और दैनिक ऊपरी सर्किट है।
करीब 2 बजे भी कंपनी का शेयर 24.60 रुपये या 19.97% की मजबूती के साथ 147.80 रुपये पर ही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,040.51 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 70.40 रुपये रहा है।
1964 में शुरू की गयी एमएसटीसी एक मिनिरत्न श्रेणी-1 की कंपनी है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2019)