अनुरूप पैकेजिंग के आईपीओ (IPO) को खुदरा निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

अनुरूप पैकेजिंग (Anuroop Packaging) के एसएमई आईपीओ (SME IPO) इश्यू को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की ओर से 7.05 गुना आवेदन मिले।

पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले डब्बों की निर्माता अनुरूप पैकेजिंग को गैर-संस्थागत निवेशकों से 3.82 गुना आवेदन प्राप्त हुए। आरआईआई और एनआईआई की बदौलत कंपनी का इश्यू 5.44 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। यह इश्यू 08 नवंबर को आवेदन के लिए खुल कर 13 नवंबर को बंद हुआ। अनुरूप पैकेजिंग ने आईपीओ में 10 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों का भाव 13 रुपये रखा था।
बता दें कि इश्यू में गैर-संस्थागत निवेशकों और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 9.60-9.60 लाख शेयर आरक्षित रखे गये थे। इन्हीं निवशकों की ओर से इश्यू को 5.44% गुना आवेदन मिले।
निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 10,000 शेयरों के लिए आवेदन करना था, यानी एक निवेशक को कम के कम 1,30,000 रुपये का निवेश करना जरूरी था। इश्यू में कुल 20.30 लाख शेयर बेचे जाने का ऐलान किया गया था। इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटर शेयरधारिता 95.10% से घट कर 68.99% रह जायेगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसएई एसएमई (BSE SME) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)