उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने बनाया नया निचला स्तर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) का शेयर नीचे की ओर फिसल कर 51.15 रुपये तक चला गया।

यह इस शेयर का नया निचला स्तर है। आज के कारोबार के आखिर में यह 6.89% यानी 3.85 रुपये की कमजोरी के साथ 52.05 रुपये पर बंद हुआ। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए इश्यू प्राइस 37 रुपये रखा गया था और गुरुवार यानी 12 दिसंबर को इस एसएफबी का शेयर बीएसई पर 56.76% प्रीमियम के साथ 58 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। इसके बाद यह ऊपर की ओर 62.80 रुपये तक गया और अंततः 55.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह पहले दिन इस शेयर से लोगों को 51.08% लिस्टिंग गेन हासिल हुआ था। लेकिन दूसरे ही दिन इसमें तेज गिरावट आ गयी।
याद रहे कि निवेशकों में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए जोरदार माँग देखी गयी थी और यह साल का सर्वाधिक माँग वाला आईपीओ साबित हुआ था। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए 165.68 गुना आवेदन मिले थे। इस एसएफबी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 49.09 गुना आवेदन मिले थे। दूसरी ओर गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से इसके लिए 473 गुना आवेदन मिले थे। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 110.72 गुना आवेदन आये थे। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2019)