दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स का आईपीओ 5.44 गुना सब्सक्राइब होकर बंद

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स की शुरुआत दिवगी मेटलवेयर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से 1964 में शुरू हुई थी। कंपनी सिस्टम लेवल ट्रांसफर केस, टॉर्क कपलर, DCT सॉल्यूशंस डेवलप और मुहैया कराती है। देश की चुनिंदा सप्लायर्स में से एक कंपनी है। देश में ऑटोमोटिव OEMs को ट्रांसफर केस सिस्टम्स सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी है।

 देश में पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स की सबसे बड़ी ट्रांसफर केस सप्लायर कंपनी है। बिजली से चलने वाली गाड़ियां (EVs) के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम डेवलप (विकसित) और सप्लाई करती है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 1 मार्च से 3 मार्च तक खुला था। इस आईपीओ (IPO) में मूल्य का दायरा प्राइस बैंड 560-590 रुपये रखा गया है। इसमें निवेश के लिए आप 25 शेयरों के लॉट में आवेदन दे सकते हैं। आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। क्यूआईबी (QIB) कैटेगरी 7.83 गुना शेयर सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। कंपनी का शेयर 14 मार्च को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 232 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। इस इश्यू में ऊपरी मूल्य सीमा पर कंपनी की बाजार पूंजी (मार्केट कैप) 1804 करोड़ रुपये की होगी। इश्यू के बाद शेयरों की संख्या 3.058 करोड़ हो जाएगी। इश्यू से पहले प्रोमोटर की हिस्सेदारी 67.18% है जो लिस्टिंग होने के बाद घटकर 60.48% रह जाएगी। वहीं जनता की हिस्सेदारी अभी जहां 32.82% है जो लिस्टिंग के बाद बढ़कर 39.52% हो जाएगी। शाम 5 बजे तक कंपनी का IPO 5.44 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 3 मार्च 2023)