बेयर क्रॉपसाइंस (Bayer Cropscience) क्या पोर्टफोलिओ शेयर है?

नंदलाल माहिया : बेयर क्रॉपसाइंस का शेयर 5 साल के लिए कैसा रहेगा? अगर यह अच्छा शेयर है तो क्या पोर्टफोलिओ का 10% इसमें रखा जा सकता है?

शोमेश कुमार : बेयर क्रॉपसाइंस का शेयर ठीक लग रहा है, पर जब यह ठीक लगता है तो काफी भाग जाता है। इसमें ट्रेडिंग के लिए 5,050 रुपये का स्टॉप लॉस होना चाहिए। निवेश के लिहाज से 4,800 और 4,650 पर स्टॉप लॉस रखें।
(बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार की इस प्रश्न पर विस्तार से राय देखने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें)

(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)