PTC India Ltd Latest News: तिमाही नतीजे अच्छे रहे, तो आयेगी और तेजी

अंश बब्बर : पीटीसी इंडिया में एक साल का नजरिया कैसा है?

Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक अभी कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही है, लेकिन ये स्टॉक काफी खिंचा हुआ लग रहा है। इसमें तेजी काफी हो चुकी है और अगर से 220 रुपये के नीचे गया तो इसमें रनिंग करेक्शन शुरू हो सकता है। इस दौरान ये जब तक 195 रुपये के नीचे नहीं जाता है, तब तक कोई दिक्कत नहीं है। स्टॉक में 195 से 185 रुपये के बीच में आधार बन चुका है। अगर इसके तिमाही नतीजे ठीक रहे तो इसमें तेजी का अगल चरण शुरू हो सकता है।

(शेयर मंथन, 02 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)