क्या टीवीएस शेयर में निवेश करने का यह सही समय है? विशेषज्ञ से जानें टीवीएस मोटर्स स्टॉक का विश्लेषण

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें सूरज पांडे के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टीवीएस मोटर्स ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। जहाँ कुछ साल पहले इसका शेयर मूल्य लगभग 2,100 से 2,200 रुपये के आसपास था, वहीं अब यह बढ़कर 3,500 से 3,600 रुपये के स्तर पर पहुँच गया है। जनवरी 2025 से लेकर अब तक कंपनी ने मज़बूत रिटर्न दिए हैं और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी पकड़ और मजबूत की है। टीवीएस मोटर्स अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक मजबूत वृद्धि दर्ज कर रही है और इस वजह से इसे वैल्यूएशन प्रीमियम भी मिला हुआ है। हालांकि, ऑटो सेक्टर की वृद्धि ब्याज दर, महंगाई, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भी निर्भर करती है। अगर इन कारकों में सुधार होता है तो कंपनी अगले पाँच साल में और मजबूती दिखा सकती है।


(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)