जानिए मार्केट एक्सपर्ट से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शेयर बाजार में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा जिस सेगमेंट की है, वह है मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स। निफ्टी ने जहां पिछले महीनों में लगातार नई ऊंचाइयां छुई हैं, वहीं मिड कैप और स्मॉल कैप ने थोड़ी सुस्ती दिखाई। लेकिन अब संकेत यह मिल रहे हैं कि आने वाले महीनों में इन दोनों सेगमेंट्स में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। नवंबर का महीना मिड कैप के लिए खास साबित हो सकता है। निफ्टी ने हाल ही में 26,000 के ऊपर का स्तर छू लिया है, जबकि मिड कैप इंडेक्स ने उतनी मजबूती नहीं दिखाई। इसके बावजूद चार्ट्स और पैटर्न्स यह संकेत दे रहे हैं कि अब मिड कैप अपने नए हाई की ओर बढ़ने को तैयार है। निफ्टी से पहले मिड कैप इंडेक्स नया ऑल-टाइम हाई बना सकता है और यह रैली केवल कुछ हफ्तों के लिए नहीं, बल्कि अगले दो से तीन सालों के लिए चल सकती है।

(शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)