इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) की चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया में विस्तार की योजना

खबरों के अनुसार इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) की चीन और शेष दक्षिण-पूर्व एशिया में विस्तार योजना है।

कंपनी की अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए इस क्षेत्र पर खास नजर है। इंडिगो ने पिछले एक महीने में चीन और वियतनाम में चार जगहों के लिए सेवाएँ शुरू की हैं।
गौरतलब है कि इंटरग्लोब एविएशन ने 15 सितंबर को दिल्ली-चेंगदू उड़ान की शुरुआत के साथ चीन में परिचालन का उद्घाटन किया। वहीं कोलकाता-गुआंगजौ मार्ग पर उड़ान की शुरुआत 20 अक्टूबर को की गयी। कंपनी चीन में अगले साल एक और स्थान के लिए उड़ान शुरू करेगी।
उधर बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर शुक्रवार को 7.00 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 1,729.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 66,507.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,911.00 रुपये और निचला स्तर 755.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)