एशियन पेंट्स (Asian Paints) की आमदनी और मुनाफे में वृद्धि

वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में 67.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

कंपनी ने 491.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 823.41 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 4,615.49 करोड़ रुपये से 9.4% बढ़ कर 5,050.66 करोड़ रुपये की रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक सजावटी पेंट कारोबार (विस्तारित मानसून के बावजूद), कच्चे माल की कीमतों में नरमी और कॉर्पोरेट कर की दर में कमी से एशियन पेंट्स के नतीजे शानदार रहे। कंपनी के सजावटी पेंट कारोबार में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। हालाँकि ऑटो उद्योग में मंदी से औद्योगिक रंग की माँग काफी हद तक प्रभावित हुई।
साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में एशियन पेंट्स का एबिटा मार्जिन 60 आधार अंक सुधर कर 19% रहा।
उधर बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,779.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,765.00 रुपये पर खुल कर 1,764.90 रुपये तक फिसला है। करीब 11 बजे यह 8.70 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 1,771.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,69,883.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,824.15 रुपये और निचला स्तर 1,119.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)