विप्रो का तीसरी तिमाही में मुनाफा 14.8% बढ़ा

आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो ने अपने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की आय कंसोलिडेटेड आधार पर 3.1% बढ़कर 23,229 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में कंपनी की आय 22,540 करोड़ रुपये थी। कंपनी का मुनाफा 14.8% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये हुआ है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,659 करोड़ रुपये था।

कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में आय तिमाही आधार पर 0.6% बढ़ी है। डॉलर आय 0.2% बढ़कर 280.35 करोड़ रही। वहीं कंपनी का EBIT 15.2% बढ़त के साथ 3624 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 14% से बढ़कर 15.6% के स्तर पर बरकरार रहा है। आईटी सर्विस मार्जिन 15.1% से बढ़कर 16.3% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में आय गाइडेंस 11.5-12.5 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान लगाया है। कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का एट्रिशन रेट 23 फीसदी से घटकर 21.2 फीसदी रहा है। बीएसई पर विप्रो का शेयर 1.27% चढ़ कर 398.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2023)