टाटा ग्रुप की टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 617% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का कंसोलिटेड आधार पर मुनाफा 44.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 321.2 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के एडजस्टेड मुनाफे में 39.5% की बढ़ोतरी देखी गई है। एडजस्टेड आधार पर 230.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 321.2 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 1% की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की कंसो आय 5633.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 5691.7 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर प्रदर्शन कमजोर रहा है। कामकाजी मुनाफे में 6.9% की गिरावट आई है। कामकाजी मुनाफा 1134.4 करोड़ रुपये से घटकर 1056.3 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान से कम रहा है। मार्जिन 20.1% से घटकर 18.6% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की अन्य आय में 395.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अन्य आय 11.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 57 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के डाटा सर्विस से आय में 0.9% की मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 4631 करोड़ रुपये से बढ़कर 4671 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं वॉयस सॉल्यूशन कारोबार से आय में 1.4% की वृद्धि देखी गई है और यह 423 करोड़ रुपये से बढ़कर 429 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने 16.7 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर 1.57% गिर कर 1854.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल, 2024)