क्या बाजार नई ऊंचाइयों को छुएगा या इसमें गिरावट की संभावना ज्यादा है? जानें एक्सपर्ट की राय

भारत में एफएनओ (F&O) बाजार की स्थिति को देखते हुए अगले हफ्ते होने वाली एक्सपायरी के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्तरों पर ध्यान देना जरूरी है। अभी तक जिन स्तरों की चर्चा की गई है, उनमें यह सवाल उठता है कि इन्हें कितना गंभीरता से लिया जाए।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि बाजार में फिलहाल शॉर्ट पोजिशन अधिक है और जैसे ही नए समीकरण बनते हैं, विशेषकर रूस और चीन द्वारा हमारी वस्तुओं की खपत बढ़ने पर, हमें बड़ा लाभ मिल सकता है। भारत एक बड़ा निर्यातक है और यदि चीन और रूस हमारे उत्पादों को बड़ी मात्रा में लेते हैं, तो घरेलू बाजार पर दबाव कम होगा। 

बाज़ार को अनिश्चितता पसंद नहीं होती और यही कारण है कि अल्पकाल में नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। 


(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)