निफ्टी की अगली चाल क्या होगी? जानिए विशेषज्ञ की राय

निफ्टी 50 को लेकर निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस सप्ताह बाजार में गैप-अप ओपनिंग होगी। तकनीकी रूप से 24,500 का स्तर टूट चुका है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि बाजार में बहुत बड़ी तेजी आ जाएगी। आने वाले दिनों में सितंबर और अक्टूबर के बीच कई ऐसे ट्रिगर होंगे, जो बाजार को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं। 

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि नीचे भी कई मजबूत सपोर्ट ज़ोन मौजूद हैं, जैसे 24,200, 24,000 और 23,700–23,800। आमतौर पर भारतीय बाजार की प्रकृति यही है कि जब करेक्शन आता है तो लगातार गिरावट दिखती है और जब तेजी आती है तो लगातार उछाल भी देखने को मिलता है। ऐसे में निवेशक अपने निर्णय को बेहतर समझ पाएंगे यदि वे इस ट्रेंड को ध्यान में रखेंगे। आने वाले दिनों में सितंबर और अक्टूबर के बीच कई ऐसे ट्रिगर होंगे, जो बाजार को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं। 


(शेयर मंथन, 01 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)