मनंदा खेलकर जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) इस समय शेयर बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि कंपनी की मूलभूत स्थिति मजबूत मानी जाती है, लेकिन हालिया तिमाही परिणामों और तकनीकी संकेतकों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह शेयर एक सीमित दायरे में फंसा हुआ है। फिलहाल इसमें तेजी की कोई ठोस वजह नहीं दिख रही है, और निवेशकों को इसमें सतर्क रणनीति अपनानी चाहिए। टाटा टेक्नोलॉजीज इस समय एक रेंज-बाउंड स्टॉक है। जो निवेशक पहले से इसमें हैं, वे इसे 650 रुपये के स्टॉप लॉस और 770 रुपये के लक्ष्य के साथ होल्ड कर सकते हैं। वहीं, नए निवेशकों के लिए फिलहाल इसमें एंट्री लेने का समय उपयुक्त नहीं माना जा रहा है। बेहतर होगा कि कंपनी के अगले कुछ तिमाही परिणाम और ऑटोमेशन तथा ईवी इंजीनियरिंग सेगमेंट में ऑर्डर बुक की स्थिति पर नजर रखी जाए। अगर आने वाले समय में बिक्री में सुधार दिखे, तभी इसमें नई तेजी की संभावना बनेगी।
(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)