राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (New India Assurance Company) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि न्यू इंडिया इंश्योरेंस का स्टॉक हाल के महीनों में बेहद सीमित दायरे में घूमता दिखा है। कंपनी की प्रकृति ऐसी है कि मार्केट इसे आमतौर पर उच्च वैल्यूएशन नहीं देता, क्योंकि जनरल इंश्योरेंस सेक्टर में तेज ग्रोथ की संभावना तुलनात्मक रूप से कम नजर आती है। मौजूदा संरचना दर्शाती है कि न्यू इंडिया इंश्योरेंस में फिलहाल कोई बड़ी रैली के संकेत नहीं दिख रहे हैं। लंबी अवधि के निवेशक चाहें तो इसे होल्ड कर सकते हैं, लेकिन नए निवेशकों के लिए बेहतर अवसर अन्य जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में मिल सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)