दायरे में अटका निफ्टी, क्या है छोटी अवधि का रुझान?

edelweiss logoइडेलवाइज सिक्योरिटीज ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि पिछले छह कारोबारी सत्रों से निफ्टी 8100 से 8250 के मोटे कारोबारी दायरे के अंदर अटक गया है।

सोमवार की कमजोरी के बाद कल मंगलवार को यह केवल 0.15% की गिरावट के साथ 8131 पर बंद हुआ था। कल यह सपाट खुला और दोपहर तक केवल 41 अंक के छोटे दायरे में रहा। दोपहर बाद यह 8100 के नीचे फिसला, लेकिन जल्दी ही वापस सँभल गया। इडेलवाइज का कहना है कि निफ्टी जब तक ज्यादा कारोबारी मात्रा के साथ 8100-8250 के इस दायरे को नहीं तोड़ता, तब तक इसे नयी दिशा नहीं मिलेगी।
कल उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स घट कर 18% पर रहा, जो कम जोखिम के वातावरण का संकेत है। घंटेवार मोमेंटम में नरमी का चक्र पूरा हो गया है और यह शून्य रेखा के पास है। वहीं दैनिक चार्ट पर इसकी स्थिति मिली-जुली है। इडेलवाइज की राय है कि जब तक निफ्टी 12 डीएमए (8037) के ऊपर बना हुआ है, तब तक छोटी अवधि का रुझान तेजी का है। इडेलवाइज ने उम्मीद जतायी है कि इस तेजी में निफ्टी 200 डीएमए को छूने के लिए 8380 की ओर बढ़ेगा। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2015)