अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), एचडीएफसी (HDFC) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एचडीएफसी (HDFC) में खरीदारी जबकि रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) और सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर अंबुजा सीमेंट को 207.60 रुपये के ऊपर खरीद कर 211.6/13.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 205.5 रुपये है। एचडीएफसी को 772 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 785/791 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 766 रुपये का है।
दूसरी ओर, रिलायंस कैपिटल में 433 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 425.00/421.00 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 437 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 437 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को भी 68.80 रुपये के नीचे बेचने की सलाह दी गयी है। इसमें घाटा काटने का स्तर 69.5 रुपये का है, जबकि इसके लक्ष्य भाव 67.50/66.80 रुपये और इसके नीचे के हैं। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)