निफ्टी, टीसीएस, ऐक्सिस बैंक, सोनाटा सॉफ्टवेयर और कोफॉर्ज खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (29 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services Ltd), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd), सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software Ltd) और कोफॉर्ज (Coforge Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। सोनाटा सॉफ्टवेयर और कोफॉर्ज के स्‍टॉक में शुक्रवार (26 मई) के भाव पर क्रमश: पाँच और 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव द‍िया गया है। 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, हैवेल्‍स इंडियर और मैरिको खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (29 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd), हैवेल्‍स इंडिया (Havells India Ltd) और मैरिको (Marico Ltd) के स्‍टॉक में लॉन्‍ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।

सोमवार, 29 मई के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह

इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (29 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold) बेचने, जबकि चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्‍स (Sensex) को खरीदने की सलाह दी है।

सोमवार, 29 मई के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (19 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए इंडस टावर्स (Indus Towers Ltd), फीनिक्‍स मिल्‍स (Phoenix Mills Ltd), गोदरेज इंडस्‍ट्रीज (Godrej Industries Ltd), लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics Ltd) और कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"