पीएफसी (PFC), सन फार्मा (Sun Pharma), सन टीवी (Sun TV) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में पीएफसी (PFC), सन फार्मा (Sun Pharma) और सन टीवी (Sun TV) में खरीदारी, जबकि अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर पीएससी को 191 रुपये के ऊपर खरीद कर 195/197 रुपये और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 189.50 रुपये है। सन फार्मा को 713 रुपये और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 724/729 रुपये और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 706 रुपये का है। सन टीवी को भी 409 रुपये और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 415/420 रुपये और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 404 रुपये का है।
दूसरी ओर, अडानी पोर्ट्स में 125 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 122.50/121 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 126.20 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 126.20 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2012)