बीपीसीएल (BPCL), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), फेडरल बैंक (Federal Bank) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बीपीसीएल (BPCL), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) और फेडरल बैंक (Federal Bank) में खरीदारी, जबकि पावर ग्रिड (Power Grid) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर बीपीसीएल को 384-385 रुपये के दायरे में खरीद कर 391/394 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 381 रुपये है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 431 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 438.50/442 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 427 रुपये का है। फेडरल बैंक में 527.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 537.50/542 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें, जबकि घाटा काटने का स्तर 522.5 रुपये का रखें।
दूसरी और पावर ग्रिड में 112.50-113 रुपये के दायरे में बिकवाली करके 110.75/109.75 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 113.75 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 113.75 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2013)