आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार एनटीपीसी (NTPC) में खरीदारी और गेल (Gail) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर एनटीपीसी को 154.20 रुपये के ऊपर खरीद कर 157.20/158.70 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 152.6 रुपये है।
गेल को 333 रुपये और इससे नीचे बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 327/324 रुपये और इससे नीचे का रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 336 रुपये रखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2013)