टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) में खरीदारी, जबकि जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टेक महिंद्रा को 995 रुपये के ऊपर खरीद कर 1010.70/1018 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 989.7 रुपये है। सिंडिकेट बैंक को 130 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 133.10/134.70 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 128.7 रुपये का है।
दूसरी ओर, जिंदल स्टील ऐंड पावर में 311 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 306.70/303 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 313.7 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 313.7 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 13 मई 2013)