आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में आदित्य बिड़ला नूवो (Aaditya Birla Nuvo) और टाटा ग्लोबल (Tata Global) में खरीदारी, जबकि भारत फोर्ज (Bharat Forge) और ओएनजीसी (ONGC) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आदित्य बिड़ला नूवो को 1083 रुपये के ऊपर खरीद कर 1101/1110 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1074 रुपये है। टाटा ग्लोबल को 141.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 144.50/146 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 140 रुपये का है।
दूसरी ओर, भारत फोर्ज में 218 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 213/210.50 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 220.50 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 220.50 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। ओएनजीसी में 307.50 रुपये के स्तर से नीचे बिकवाली कर 302/299.50 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 310.25 रुपये का है। (शेयर मंथन, 19 जून 2013)