सिप्ला (Cipla), डाबर इंडिया (Dabur India) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सिप्ला (Cipla) और डाबर इंडिया (Dabur India) में खरीदारी, जबकि सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सिप्ला को 417 रुपये के ऊपर खरीद कर 424/427.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 413.50 रुपये है। डाबर इंडिया को 175.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 178.50/180 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 174 रुपये का है।

दूसरी ओर, सिंडीकेट बैंक में 107 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 105/104 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 108 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 105 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। अपोलो टायर्स में 65.50 रुपये से नीचे बेच कर 64/63.20 रुपये से नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है, इसमें घाटा काटने का स्तर 66.20 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2013)