आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टाटा ग्लोबल (Tata Global) और बाटा इंडिया (Bata India) में खरीदारी, जबकि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और गेल इंडिया (Gail India) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टाटा ग्लोबल को 158 रुपये के ऊपर खरीद कर 161/162.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 156.50 रुपये है। बाटा इंडिया को 916 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 932/940 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 908 रुपये का है।
दूसरी ओर, मारुति सुजुकी में 1375 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 135/1345 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1385 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1385 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। गेल इंडिया में 318 रुपये के स्तर से नीचे बिकवाली कर 312/309 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 321 रुपये का है।(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2013)