
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) और डाबर इंडिया (Dabur India) में खरीदारी, जबकि जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आइडिया सेलुलर को 159 रुपये के ऊपर खरीद कर 162/163.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 157.50 रुपये है। डाबर इंडिया को 163 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 166/167.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 161.50 रुपये का है।
दूसरी ओर, जुबिलैंट फूडवर्क्स में 1072 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 1056/1048 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1080 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1080 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2013)