एचयूएल (HUL), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) में खरीदारी, जबकि जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) में बिकवाली की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर एचयूएल को 633 रुपये के ऊपर खरीद कर 643/648 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 627.50 रुपये है। अपोलो टायर्स को 67.80 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 69.30/70 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 67 रुपये का है।

दूसरी ओर, जुबिलैंट फूडवर्क्स में 1041 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 1025/1018 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1049.50 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1049.50 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2013)