बाटा इंडिया (Bata India), रिलायंस पावर (Reliance Power) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बाटा इंडिया (Bata India) और रिलायंस पावर (Reliance Power) में खरीदारी की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर बाटा इंडिया को 840 रुपये के ऊपर खरीद कर 852/858 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 834 रुपये है। रिलायंस पावर को 72 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 73.60/74.40 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 71.20 रुपये का है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2013)