आईटीसी (ITC), आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में आईटीसी (ITC) और आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) में खरीदारी और जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) और गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries0 में बिकवाली की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आईटीसी को 354.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 360/363 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 351.70 रुपये है। आइडिया सेलुलर को 175 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 178/179.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 173.40 रुपये का है।

दूसरी ओर, जिंदल स्टील ऐंड पावर में 238 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 233/230.50 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 240.50 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 240.50 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। गोदरेज इंडस्ट्रीज में 279 रुपये के स्तर से नीचे बिकवाली कर 274/271.50 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 281.50 रुपये का है।(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)