ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) बेचें, एचसीएल टेक (HCL Tech) खरीदें : सिमी भौमिक (Simi Bhaumik)

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने आज मंगलवार को ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में बिकवाली और एचसीएल टेक (HCL Tech) में खरीदारी की सलाह दी है।

शेयर   भावसलाहघाटा काटेंलक्ष्य
ऐक्सिस बैंक1007.85बेचें1025 987, 977, 970
एचसीएल टेक1087.20खरीदें10741097, 1103, 1110

 

सिमी भौमिक ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2013)