मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और यूको बैंक (Uco Bank) में खरीदारी, जबकि एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) में बिकवाली की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर मारुति सुजुकी को 1476 रुपये के ऊपर खरीद कर 1496/1506 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1465 रुपये है। अरबिंदो फार्मा को 210 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 214/216 रुपये और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 208 रुपये का है। यूको बैंक में 68 रुपये से ऊपर इसमें खरीदारी करके 69.50/70.20 रुपये और इसके ऊपर का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 67.30 रुपये का है। 

दूसरी ओर, एक्साइड इंडस्ट्रीज में 130 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 127/125.50 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 131.50 रुपये का है (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2013)