रैनबैक्सी (Ranbaxy), एचपीसीएल (HPCL) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में रैनबैक्सी (Ranbaxy) और एचपीसीएल (HPCL) में खरीदारी, जबकि पावर ग्रिड (Power Grid) में बिकवाली की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर रैनबैक्सी को 416 रुपये के ऊपर खरीद कर 423.50/427 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 412 रुपये है। एचपीसीएल को 215.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 219.50/221.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 213.50 रुपये का है।

दूसरी ओर, पावर ग्रिड में 98 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 96/95 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 99 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 99 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2013)