आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) और फेडरल बैंक (Federal Bank) में खरीदारी, जबकि ओएनजीसी (ONGC) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 290 रुपये के ऊपर खरीद कर 295/297.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 287.30 रुपये है। फेडरल बैंक को 86.60 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 88.50/89.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 85.70 रुपये का है।
दूसरी ओर, ओएनजीसी में 286 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 281/278.50 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 288.60 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 288.60 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें।
अंबुजा सीमेंट में 187.50 रुपये से नीचे बिकवाली कर 184.50/183 से नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 189.20 रुपये का है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2013)