भारती एयरटेल (Bharti Airtel), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) बेचें: एसएमसी (SMC)

एसएमसी (SMC) ने आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी के लिए 6100-6070 के स्तर को काफी महत्वपूर्ण माना है। साथ ही इन्होंने भारती एयरटेल (Bharti Airtel), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में बिकवाली करने की सलाह दी है। 

एसएमसी के अनुसार छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 6030 पर सहारा है, जबकि निफ्टी के इसके नीचे बंद होने की स्थिति में ताजी बिकवाली इसे 5900-5850 की ओर ले जा सकती है। आज के कारोबार में निफ्टी के लिए 6100-6070 के स्तरों पर महत्वपूर्ण सहारा दिख रहा है, जबकि ऊपर की ओर 6160-6190 के स्तरों पर इसे बाधा मिल सकती है।  

भारती एयरटेल बेचें

एसएमसी की राय है कि इन्ट्रा-डे कारोबारी 334-330 के लक्ष्यों के साथ इसकी बिकवाली 344-345 के दायरे में कर सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 350 पर रखा जा सकता है।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर बेचें

एसएमसी का मानना है कि इन्ट्रा-डे कारोबारी 565-560 के लक्ष्यों के साथ इसकी बिकवाली 581-583 के दायरे में कर सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 590 पर रखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2013)