एसीसी (ACC) खरीदें, बीएचईएल (BHEL) बेचें : सिमी भौमिक (Simi Bhaumik)

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने आज बुधवार को एसीसी (ACC) में खरीदारी और बीएचईएल (BHEL) में बिकवाली की सलाह दी है।

शेयर   भावसलाहघाटा काटेंलक्ष्य
एसीसी1068.40खरीदें1055 1078, 1084, 1094
बीएचईएल147.75बेचें150.50146/145.40, 144, 142

 

सिमी भौमिक ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2013)