पीएनबी (PNB), बाटा इंडिया (Bata India) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बाटा इंडिया (Bata India) और डीएलएफ (DLF) में खरीदारी की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर पीएनबी को 625 रुपये के ऊपर खरीद कर 635/640.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 620 रुपये है। बाटा इंडिया को 1055 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1072/1083 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 1045 रुपये का है।

डीएलएफ में 170.60 रुपये से ऊपर इसमें खरीदारी करके 173.60/175.10 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर  169.10 रुपये का है।  (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)