आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टीसीएस (TCS), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और मैकलॉएड रसेल (Mcleod Russel) में खरीदारी की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टीसीएस को 2172-2175 रुपये के ऊपर खरीद कर 2200/2213 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 2161 रुपये है। बैंक ऑफ इंडिया को 238.80 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 244/246.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 236.50 रुपये का है।
मैकलॉएड रसेल में 320.50 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 326.50/329.50 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 317.30 रुपये है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)