गेल (GAIL), एचसीएल टेक (HCL Tech) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में गेल (GAIL) और एचसीएल टेक (HCL Tech) में खरीदारी, जबकि एचडीएफसी (HDFC) और डीएलएफ (DLF) में बिकवाली की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर गेल को 354.30 रुपये के ऊपर खरीद कर 359.30/362 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 351.50 रुपये है। एचसीएल टेक को 1472 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1492/1502 रुपये और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 1459 रुपये का है। 

दूसरी ओर, एचडीएफसी में 813 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 800/792 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 820 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 820 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। 
डीएलएफ में 137 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 134.50/133.20 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 138.40 रुपये का है (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)